विधायक प्रतिनिधि के साथ इंदिरा कोलोनी विद्यालय की एस एम सी की बैठक हुई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय इंदिरा कोलोनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन समिति के नवीन एसएमसी सदस्य मनोज कुमार सिसोदिया एवं मनोज कुमार शर्मा विधायक प्रतिनिधि के आतिथ्य में विद्यालय की एस एम सी की बैठक हुई, जिसमें विद्यालय की समस्त आवश्यकता एवं समस्याओं पर विस्तारित रूप से चर्चा की गई। विद्यालय के संस्था प्रधान सुरेश चंद्र रेसवाल द्वारा विद्यालय में रिक्त पद एवं जर्जर कक्षा कक्ष विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्षा का निर्माण एवं विद्यालय भवन की रंगा पुताई, फर्श मरम्मत प्रधानाध्यापक कक्ष निर्माण एवं विद्यालय प्रांगण में रंगीन ब्लॉक लगवाने संबंधी कार्य पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। एसएमसी सदस्यों मनोज कुमार सिसोदिया एवं मनोज कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय को आश्वस्त किया गया की समस्त समस्याओं को समय-समय पर विद्यालय की प्राथमिक आवश्यकताओं को पुरा करने के लिए विधायक से चर्चा करेंगे।एस एमसी की बैठक में विधायक प्रतिनिधि व कॉलोनी के गणमान्य नागरिक चंदन सिंह राणावत समस्त एमसी के सदस्य गण एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।अंत में संस्था प्रधान सुरेश चंद्र रेसवाल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक प्रतिनिधि के साथ इंदिरा कोलोनी विद्यालय की एस एम सी की बैठक हुई।
Leave a comment
Leave a comment