देवेंद्र सिंह सिसोदिया का क्रिकेट में राज्य स्तर पर चयन ।
रायला के गांगलास ग्राम पंचायत के करियाला निवासी देवेंद्र सिंह सिसोदिया का क्रिकेट में राज्य स्तर पर चयन हुआ ।
68 वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र वर्ग में राज्य स्तर पर चयन हुआ हे ।
वही करियाला गांव के पूजा कुमावत , भावना कुमावत , कमल कुमावत का टेबल टेनिस 14 वर्ष में राज्य स्तर पर चयन हुआ ।
ग्राम पंचायत गांगलास के समाजसेवी रामजस जाट ने बताया कि राज्य स्तर पर चयन होने वाले छात्र छात्राओं स्वागत सम्मान किया गया है।