मांडलगढ़ ब्लॉक स्तर पर आगामी 2 अक्टूबर की ग्राम सभा से पहले वार्ड सभा, महिला सभा, बाल सभा एवं कलाजथा अभियान।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ मांडलगढ़ के 32 ग्राम पंचायत में 2 अक्टूबर की ग्राम सभा से पूर्व की तैयारी में ग्राम पंचायत स्तर पर एफ ई एस संस्था मांडलगढ़ द्वारा वार्ड सभा, महिला सभा, बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अपने वार्ड स्तर की समस्या एवं योजना बनाने में सहयोग किया जा रहा है तथा इस कार्यक्रम में आंकड़ा प्रस्तुतीकरण एवं कलाजथा के माध्यम से प्रचार प्रसार के कैंपियन अभियान चलाया गया थाग्राम पंचायत मोहनपुर के डोलजी का खेड़ा गांव में सरपंच साहब रामस्वरूप तेली की अध्यक्षता में वार्ड सभा रखी गई जिसमें ग्राम विकास अधिकारी हर्ष भट्ट ने पंचायत स्तर के आंकड़ा प्रस्तुतीकरण किया एवम एफ ई एस संस्था द्वारा योजना निर्माण में सहयोग किया गया इस कार्यक्रम में संस्था से कानाराम गुर्जर,सुष्मिता हर्षल, नरेंद्र सिंह मौजूद थे।