*विद्या भारती क्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
विद्या भारती राजस्थान द्वारा आयोजित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँधीपुरी शाहपुरा के तत्वावधान में विद्या भारती क्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 24 सितम्बर 2024 मंगलवार को शाहपुरा तरणताल पर सम्पन्न हुई जिसमें 14, 17, 19 वर्ग के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया जिसमें रिद्धम गौड़ 50, 100, 200 मीटर फ्री स्टाईल में गोल्ड, निकुज गौड़ 200 बटर, 200 आईएम में गोल्ड, पराग उपाध्याय 50, 100, 200 ब्रेस्ट में गोल्ड, सम्भ्रांत 50, 100 बटर, 50 बेक में गोल्ड, दयाशंकर तलाया 100 मीटर बेक में गोल्ड, राधिका शर्मा 50 ,100 मीटर फ्री स्टाईल में गोल्ड, गरिमा आचार्य 50, 100 बेक में गोल्ड, तनीषा आचार्य 50 मीटर ब्रेस्ट में गोल्ड, आस्था आचार्य 50, 100 मीटर बटर में गोल्ड, अविका शर्मा 50, 100 बेक में गोल्ड, रितिका आचार्य 50 एफएस में गोल्ड, मुकेश सिंह 50 एफएस, 50 बेक में गोल्ड, माया खटीक 50 एफएस में गोल्ड ,रेणुका कोली 100, 200, 400 एफएस में गोल्ड, प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में शारीरिक शिक्षकों बालेश्वर आचार्य, समर्थ लाल आचार्य, त्रिलोक खटीक ने अपनी भूमिका दी इसने अलावा जिला खेलकूद प्रमुख अशोक कुमार शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र मीणा, मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश छीपा, दिलीप सेन मौजूद रहे विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया कि आगामी अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2024 तक मन्दसौर मध्यपप्रदेश में आयोजित होगी जिसमें प्रथम रहे खिलाड़ी अखिल भारतीय स्तर पर विद्या भारती राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।