राम एवं श्याम तुलसी के 200 पौधे निशुल्क वितरित किए
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 25 सितंबर
गंगा देवी समदानी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान आज बुधवार को राम एवं श्याम तुलसी के 200 पौधे निशुल्क वितरित किए गए वितरण का आयोजन पुराना भीलवाड़ा स्थित भदादा मोहल्ले में किया गया
ट्रस्ट सचिव महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के पुरुष व महिलाएं के साथ-साथ बच्चों ने भी तुलसी के पौधे निशुल्क प्राप्त किये , विगत 5 वर्षों से तुलसी वितरण का कार्यक्रम सितंबर माह में किया जा रहा है इस अवसर पर उदयलाल समदानी ,ओमप्रकाश कोगटा ,रामनारायण सोमानी महावीर दरक,लादी देवी समदानी ,शांत सोमानी,सरोज, उषा, रेखा समदानी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे