*राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा बास्केट बॉल प्रतियोगिता 26 सितम्बर से भीलवाड़ा में*
*राज्य भर से 104 टीमों की 1248 छात्रा खिलाड़ी लेंगी भाग*
*प्रतियोगिता का उद्घाटन चित्रकूट धाम स्थित बास्केटबॉल स्टेडियम में होगा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा : 25 सितंबर / 68 वीं राज्यस्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा बास्केट बॉल प्रतियोगिता 26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (गर्ल्स ) आजाद नगर भीलवाड़ा की मेजबानी में आयोजित होगी। संयुक्त संचालन सचिव व आयोजक प्रधानाचार्य अल्पा सिंह एवं प्रतियोगिता संयोजक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 सितंबर को सांय 6:30 बजे चित्रकूट धाम स्थित बी.एस. राणावत नगर निगम बॉस्केटबॉल स्टेडियम में होगा।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल एवं अध्यक्ष नगर निगम भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक होंगे।विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक कोठारी, सचिव जिला बास्केटबॉल संघ प्यारेलाल खोईवाल, अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ अजय भंडारी एवं नंदकिशोर बैरवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एससी मोर्चा होंगे। आयोजन समिति सदस्य रणजीत खोईवाल व गुणवंत सिंह कच्छावा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 50 जिलों की कुल 104 टीमों की 1248 छात्रा खिलाड़ी भाग लेंगी। प्रशिक्षक राजेश नैनावटी ने बताया कि प्रतियोगिता के मैच सिंधु नगर स्कूल,कावांखेड़ा, महात्मा गांधी स्कूल धानमंडी एवं चित्रकूट धाम स्थित बास्केटबॉल स्टेडियम पर खेले जाएंगे।प्रतियोगिता के आयोजन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मु.) योगेश चन्द्र पारीक एवं विभागीय पर्यवेक्षक विजयपाल वर्मा के निर्देशन में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों के प्रभारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।महेश सेवा समिति के डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल के अनुसार खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था समिति के सहयोग से शहर के माहेश्वरी समाज के विभिन्न भवनों व अन्य विद्यालयों में की गई है।