*सांसद दामोदर अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती पर बूथ पर भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज़ किया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती पर बूथ पर भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज़ कर कार्यकर्ताओं के साथ ने घर घर जाकर भाजपा सदस्यता के इस महोत्सव के अंतर्गत सैकड़ों को सदस्यता ग्रहण करवायी। आज भाजपा संसदीय दल के सचेतक एंव भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर भाजपा सदस्यता के इस महोत्सव के अंतर्गत सैकड़ों नवसदस्य बनाए ।* इस अवसर पर प्रेम गर्ग रूपलाल जाट कल्पेश चौधरी मनीष पालीवाल कैलाश सुवालका राकेश कसेरा रामानुज सारस्वत सुरेंद्र मोटरास ललित व्यास गौतम शर्मा नंद किशोर बैरवा ओम पाराशर जयसिंहराठोड़ अनिल अग्रवाल आरती कोगटा लोकेश खंडेलवाल पूरण डिडवानिया उदय कुमावत सत्यनारायण धोबी भेरू शंकर पारीक रामबाबू गोड़ लादू गुर्जर मनीष पारीक राहुल सुवालका उपस्थित थे