गौ माता की सेवा में कोई कसर नही रखेंगे – विधायक पितलिया,
(गंगापुर नगरपालिका बोर्ड की बैठक आयोजित।)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने कहा कि गौ माता की सेवा करने में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी । राज्य सरकार द्वारा गंगापुर नगर पालिका की गौशाला में प्रतिवर्ष एक करोड़ का अनुदान का आदेश हो चुका है इसके बाद भी गौशाला को विकसित करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
विधायक पीतलिया गंगापुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सदन में विचार प्रकट कर रहे थे। इससे पूर्व सदन में मौजूद सभी पार्षदों व नेता प्रतिपक्ष शिवलाल जीनगर ने विधायक पितलिया का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने विकास कार्यों में विधायक पितलिया द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए आभार प्रदर्शित किया । बैठक में पार्षदों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पद पर स्थाई नियुक्ति करने की मांग उठाई जिस पर विधायक पितलिया ने स्थानांतरण पर बैन खुलने के बाद ही स्थाई नियुक्ति करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में पार्षद दिनेश श्रोत्रिय ने वार्ड नंबर 10 इलाके में बिना भवन निर्माण स्वीकृति के ही एक निजी आवास पर मोबाइल टावर खड़ा कर देने का मुद्दा उठाया जिस पर विधायक पितलिया ने तत्काल कार्रवाई करके टावर हटाने के साथ ही अवैध निर्माण को लेकर आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश प्रदान किये। पार्षदों ने बैठक में सड़क निर्माण कार्य में देरी होने का मुद्दा भी उठाया जिस पर पालिका अध्यक्ष तेली ने सड़कों के निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।इसमें विधायक पितलिया द्वारा निर्माण कार्य में पूर्ण गुणवत्ता बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक पितलिया द्वारा 9 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया । जिसमें
वार्ड नंबर 1 सूंडा खेड़ा, काली मंगरी , इंद्रा कॉलोनी श्मशान में लकड़ी घर का निर्माण,गौशाला में पक्षी घर का निर्माण, वार्ड 5 पार्क की चार दिवारी,गौशाला में टीन शेड निर्माण, सुंडा खेड़ा में विश्रांति ग्रह निर्माण,कुंड चौक पर लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शामिल है। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि इस बोर्ड ने गंगापुर बस स्टैंड पर सीसी रोड निर्माण करवाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। पिछले 30-35 सालों में किसी भी बोर्ड द्वारा बस स्टैंड की दुर्दशा पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया था। नगर पालिका का सहयोग गंगापुर पालिका बोर्ड विकास कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित है।पार्षद प्रहलाद सुथार ने मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों त्योहारों विजयदशमी पर नगर पालिका द्वारा आयोजन की स्वीकृति की बात रखी । नेता प्रतिपक्ष शिवलाल जीनगर ने बोर्ड मीटिंग में जन समस्याओं को उठाते हुए अपनी बात रखी । बैठक में एजेंडे में शामिल सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।