*अब अपनी मनमर्जी नहीं कर सकेंगे रोडवेज मुख्य प्रबंधक !*क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर*
जयपुर
रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने लगाई मनमर्जी पर रोक, नई बस शुरू करने या बंद करने के लिए लेनी होगी अनुमति, अभी तक अपनी पसंद से नए रूट पर चला देते हैं मुख्य प्रबंधक या पहले से संचालित बसों को अचानक कर दिया जाता है बंद, आज रोडवेज एमडी ने इस सम्बंध में निकाले आदेश, नई बस शुरू करें या मौजूदा को बंद करें तो पहले अनुमति लें, जोनल प्रबंधकों के थ्रू फाइल भिजवाकर मुख्यालय से अनुमति लें। इससे बसों के संचालन की हो सकेगी बेहतर मॉनिटरिंग