*रोडवेज प्रबंधन ने फिर दिया बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा !*
आज CET परीक्षा के लिए मुफ्त यात्रा की थी सुविधा, लेकिन बसों में सीट पाने के लिए तरसते रहे अभ्यर्थी, जयपुर समेत कई इलाकों में रही बसों की भारी कमी, इस कारण अभ्यर्थियों को हुई भारी परेशानी, रोडवेज के स्तर पर सीनियर अधिकारियों ने नहीं की मॉनिटरिंग, हर बड़ी परीक्षा में ऐसा ही होता है रोडवेज बसों का हाल