*ओएनजीसी के सीएसआर फंड द्वारा बैग व डेस्क वितरण कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
भारत सरकार के उपक्रम ओएनजीसी के सीएसआर इनिशिएटिव फंड के माध्यम से अवंत फाउंडेशन द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के भैया बहनों को स्टेडी टेबल व बैग का वितरण किया गया । शाहपुर जिले में पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया की प्रेरणा से 18833 बैगों का वितरण किया जाना है जिसका शुभारंभ मॉडल स्कूल शाहपुरा में किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद बहेड़िया ने कहा है कि ओएनजीसी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है । कार्यक्रम में बोरडा बावरियान प्राचार्य डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत ने पंच-प्रण का विषय रखा।
कार्यक्रम में सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, अवंत फाउंडेशन के आशीष विश्वकर्मा, कैलाश धाकड़, पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत, ग्रामीण मंडल महामंत्री बालाराम खारोल उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में विद्यालय के 205 भैया बहनों को बैग व स्टडी टेबल का वितरण किया गया । विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । 3 दिन से चल रहे बागवान डेस्क वितरण कार्यक्रम में पार्षद स्वराज सिंह शेखावत का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता डॉ राजेश कुमार धाकड़, अध्यापिका सुधा चौहान, प्रियंका शर्मा, सुमन मीणा, अध्यापक अक्षत जैन, निर्मल वर्मा उपस्थित रहे ।