*भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को रेलवे की रेल संबंधी स्थाई समिति में सदस्य नियुक्त*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल को रेल संबंधी स्थाई समिति का सदस्य नियुक्त किया है।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को रेलवे की रेल सम्बन्धी स्थाई समिति के सदस्य बनाये गए है। अग्रवाल इस समिति के माध्यम से रेलवे से सम्बंधित नए सर्जन पर कार्य देखेंगे।।यह कमेटी रेल्वे के विस्तार पर भी कार्य देखेगी।।अग्रवाल के समिति में नियुक्ति से भीलवाड़ा में रेल्वे विस्तार को गति मिलेगी । अग्रवाल की इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओ व जिलेवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई सभी ने साँसद अग्रवाल को बधाई दी ।।साथ ही अग्रवाल ने शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार व्यक्त किया