*आवेदन करने वाले पात्र वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी निकाली, ज़िले के 58 वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज और 289 रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा, 27 सितंबर । देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस साल जिले से 58 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा से और 289 वरिष्ठ नागरिकों को रेल से यात्रा कराई जाएगी। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा शुक्रवार को कंप्यूटर पर बटन दबाकर वरिष्ठ नागरिकों की लॉटरी निकाली गई।
इस दौरान सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के सायुक्त निदेशक श्री विजय , देवस्थान विभाग अजमेर से श्री दलपत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—000—