*राज्य स्तरीय छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लीग मैचों में भीलवाड़ा का दबदबा*
*एक तरफा मैच में गंगापुर सिटी को 38-0 व ब्यावर को 18-0 से हराया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा : 27 सितंबर / माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (गर्ल्स ) आजाद नगर भीलवाड़ा की मेजबानी में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही 68 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा बास्केट बॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए लीग मैचों में 19 वर्षीय वर्ग में भीलवाड़ा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गंगापुर सिटी को 38 – 0 एवं ब्यावर को 18 – 0 से हराकर अपना दबदबा क़ायम रखा।आयोजन समिति सदस्य रणजीत खोईवाल व गुणवंत सिंह कच्छावा ने बताया कि पूल क व ख के अलग-अलग वर्ग की टीमों के बीच दूसरे दिन खेले गए विभिन्न लीग मैचों में 17 वर्ष आयु वर्ग में अनूपगढ़ ने दौसा,नीम का थाना ने बीकानेर, अनूपगढ़ ने बांसवाड़ा, जयपुर ग्रामीण ने डीडवाना, बीकानेर सत्र पर्यंत ने सलूंबर, सीकर ने अजमेर,अलवर ने कोटा, श्रीगंगानगर ने जैसलमेर, उदयपुर ने कोटपुतली, बूंदी ने जालौर, चित्तौड़ ने बाड़मेर एवं जोधपुर ने सिरोही को हराया। इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग के मैचों में बीकानेर सत्र पर्यन्त ने पाली, बीकानेर ने डूंगरपुर, भीलवाड़ा ने ब्यावर, भीलवाड़ा ने गंगापुर सिटी, जयपुर ने कोटपूतली बहरोड, अजमेर ने सिरोही, दोसा ने सांचौर, अलवर ने सवाईमाधोपुर, राजसमंद ने बाड़मेर, टोंक ने सलूंबर, डीडवाना कुचामन ने चुरु एवं जयपुर एकेडमी ने भरतपुर को हराया।