राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन श्री प्रज्ञा मिर्गी रोग निवारक चिकित्सालय परिसर में प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति के अध्यक्ष घेवरचंद श्री श्रीमाल के मुख्य अतिथि में एवं भाजपा नगर मंडल इंदर चंद चपलोत तथा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप रांका व सीओ स्काउट विनोद गारु , गाइड श्रीमती अनीता विशिष्ट आतिथ्य एवं संघ प्रधान अनिल चौधरी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नागर ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड की प्रवृत्ति को सक्रियता एवं निष्ठा से करने के लिए कहा तथा सीओ स्काउट ने सभी स्काउट गाइड की योग्यता में वृद्धि के लिए कहा कि इस प्रवृत्ति को करके बच्चों के अंदर सेवा भावना को जागृत करना है इस अवसर पर संघ सचिव राजेंद्र जायसवाल ने 2023 – 24 का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया एवं सभी ने इसको ध्वनि मत से पास कर दिया तथा इसके पश्चात कोषाध्यक्ष बालू लाल कालिया ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने ध्वनि मत से पास कर दिया और सत्र 2024 25 का अनुमानित आय विवरण भी बताया और वार्षिक योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संघ प्रधान अनिल चौधरी ने सभी संस्था प्रधानों स्काउट और गार्डर को इस प्रवृत्ति के द्वारा बच्चों में संस्कार विकसित करना एवं मुख्य अतिथि घेवरचंद श्री श्रीमाल ने अपने उद्बोधन में सभी को सेवा की भावना विकसित करने के लिए कहा कि स्काउट अपने जीवन में अपने सारे कार्य स्वयं करें और समाज के समक्ष एक अच्छा नागरिक बने इसमें 145 संभागों ने भाग लिया तथा अक्टूबर माह में तृतीय सोपान का आयोजन होगा जिसमें सभी विद्यालयों के स्काउट गाइडों को भेजना अनिवार्य होगा। स्थानीय संघ के आज चुनाव हुए जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान पद पर अनिल चौधरी को चुना गया एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रधान अनिल चौधरी, उप प्रधानघेवरचंद श्री श्रीमाल, पुरुषोत्तम नवाल, प्रदीप वर्मा, राजेंद्र चोरडिया,
उप प्रधान महिला श्रीमती चंदना
चौधरी, श्रीमती रंजना व्यास,
सहसचिव- श्रीमती सुमिता कोठारी, संयुक्त सचिव- सुनीता मिश्रा, स्कूटर प्रतिनिधि रामदेव रेगर, गाइडर प्रतिनिधि मन भर वैष्णव, कोषाध्यक्ष बालू लाल , सहकोषाध्यक्ष जगदीश आमेटा,
सहायक जिला कमिश्नर
ओम प्रकाश रेगर, गोपाल भील,
,कैलाश चंद्र शर्मा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नागर चुने गए।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment