*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भाना गणेश जी के पास नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि कार्यकम मनाया गया कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज,नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल,पार्षद रमेश सेन ने संबोधित कर महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर पर चलने पर मार्ग बहुत चुनोतिपूर्ण होता है सत्य के मार्ग में चलने पर अक्सर व्यतिगत लाभ को त्यागने ओर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यदि हम सही तरीके से शिक्षा और युवा पीढी को सत्य ओर अहिंसा के महत्व का अनुभव लोगो को कराये तो यह सिद्धांत लोगो के जीवन मे फिर से महत्वपूर्ण स्थान पा सकते है कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी,वरिष्ठ पार्षद रमेश सेन,पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी , शंकर खटीक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय मेहता अखिल व्यास, रमेश शर्मा, पपु जेन , अतुल त्रिपाठी , कालूराम गुर्जर रामप्रसाद धाकड़ इकबाल रंगरेज धनराज जीनगर लियाकत देशवाली,सहित कई जने मौजूद रहे।