17 व 19 वर्ष छात्रा वॉलीबॉल का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
आदर्श विद्या मंदिर कोठार मोहल्ला शाहपुरा के द्वारा ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी शाहपुरा में चल रहा 17 व 19 वर्ष छात्रा वॉलीबॉल राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चला जिसमे 24 छात्राओ ने भाग लिया अब शाहपुरा जिले से ये टीम पाचला सिद्धा खींवसर नागोर में 4 से 10 अक्टूबर भाग लेगी और वहा पर सभी जिले से टीमें आएगी 3 दिवस टीम की तैयारी वॉलीबॉल कोच विवेक जोशी और भरत कुम्हार ने प्रशिक्षण दिया
आदर्श विद्या मंदिर कोठार मोहल्ला के प्राचार्य कपिल जी निंबार्क, कन्हैया लाल जी वर्मा, सचिव विजय सिंह जी
ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी शाहपुरा से सचिव विवेक जोशी, अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष राजेश धाकड़,
रामस्वरूप धाकड़ , राजू जागिड़, जगदीश माली, मुकेश धाकड़, महावीर माली आदि मौजूद रहे शाहपुरा जिले की वॉलीबॉल टीम को अग्रिम बधाई दी