निधि दहिया व्यक्तिगत चेम्पियन और परेड में शाहपुरा जिला प्रथम
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
68 वी राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता( 17 व 19 वर्ष) जो 26 सितम्बर से 2 अक्टूम्बर 24 को यू एस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल मंगलवाड़ में आयोजित हुई थी उसमें निधि दहिया को 17 वर्ष छात्रा में व्यक्तिगत चेम्पियन बनी तथा उद्धाटन सत्र की परेड में शाहपुरा जिला प्रथम रहा !इस प्रतियोगिता में जिले ने 4 स्वर्ण 5 रजत 10 काँस्य पदक जीते !
निधि दहिया 3 स्वर्ण , स्वस्ति कँवर राणावत 1 स्वर्ण 2 काँस्य ,प्रियंका कहार 1 स्वर्ण 1काँस्य, पायल कहार 1 स्वर्ण रामघनी कहार 1 स्वर्ण अंशिका दाधीच 2 रजत 2 काँस्य, कृष्णा चावला 1 रजत 1 काँस्य, पूर्वाक्ष शर्मा 1 रजत 1 काँस्य, लोकेंद्र सिंह 1 रजत ,दक्ष ओझा 3 काँस्य, रेणुका कोली प्रीति जाट वंशिका मिश्रा ,ममता आचार्य ,रोहित आचार्य मोहित आचार्य ने एक एक काँस्य पदक जीते
इस टीम में मैनेजर पदम् कुमार पाटनी प्रताप सिंह राणावत ,सुलोचना जैन रेणु मंजूषा जैन प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार दाधीच , राधेश्याम वैष्णव , बालेश्वर आचार्य व सत्यनारायण टेलर तथा दलनायक धर्मीचंद जैन थे