पीईईओ क्षेत्र डोहरिया के विद्यार्थियों ने प्रखर राजस्थान के अन्तर्गत “निपुण मेले” का आनन्द लिया
24 स्टाल्स
32 शिक्षकों
415 विद्यार्थियों ने भाग लिया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
शिक्षा विभाग के सत्र 2024-25 के एक ओर नवाचार के अन्तर्गत आज दिनाँक 2 अक्टूबर 2024 बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,डोहरिया जिला शाहपुरा में प्रधानाचार्य चन्द्रकला गुर्जर की अध्यक्षता में प्रखर राजस्थान के समापन के अवसर पर “निपुण बाल मेले” व महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती उत्सव का आयोजन किया गया… प्रधानाचार्य चन्द्रकला गुर्जर ने सर्वप्रथम महात्मा गाँधी व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों के संघर्षमय जीवन से सीख लेते हुए सत्य,अहिंसा, सादगी,सदाचार व शिक्षा की शक्ति के गुण आत्मसात करने का आव्हान किया तत्पश्चात निपुण बाल मेले का उद्धघाटन करते हुए कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से बच्चों में नवाचार,सृजनशीलता,नेतृत्वक्षमता,व्यवसायिक कौशल,मनोरंजन के साथ स्टार्टअप शिक्षा का विकास होता है…निपुण मेला प्रभारी सीमा गुर्जर ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र डोहरिया के सभी सातों विद्यालयों रा.उ.मा.वि डोहरिया, राजकीय बालिका डोहरिया, महात्मा गाँधी उम्मेदपुरा, रा.उ.प्रा.वि.काशीपुरा,सरदारपुरा ,रा.प्रा.वि.शिव कॉलोनी व भैरूखेड़ा से बालक व बालिका वर्ग की मिलाकर कुल 21 स्टॉल्स लगाई गई…जिसमें
निपुण मेला सहप्रभारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि “प्रखर राजस्थान” जो दिनाँक 9अक्टूबर से 2नवम्बर तक पठन कौशल का अभियान था जिसमें आज समापन पर थीम आधारित मिट्टी व क्ले के खिलौने बनाना, कोलाज़ बनाना, चित्र बनाना,वर्ग पहेली,शब्द पहेली,ड्रॉइंग-पेंटिंग,भित्ति पत्रिका,निशाना लगाना, रिंग गेम, ग्रुप गेम्स,सब खेलो-सब जीतो,लटकन जलेबी, नींबू दौड़, स्टेशनरी स्टोर, गोलगप्पे, फ्रूट चाट,कचोरी-समोसा-चाट-पकौड़ी भण्डार, मिष्टान्न भण्डार, चाय-कॉफी व लेमन टी स्टोर,
जैसी स्टाल्स लगाकर बालक,बालिकाओं ने स्वच्छता ही सेवा,व्यापार प्रबंधन,साज सज्जा,डिजिटल पेमेन्ट,ग्राहक सेवाएँ,मान-मनुहार जैसे अनेक कौशल व नवाचार सीखे…मेला मैदान पर खेल गतिविधियों के अन्तर्गत चम्मच दौड़, नींबू दौड़,ग्रुप गेम,लटकन जलेबी आदि खेल कैलाश चौधरी के निर्देशन में हुआ इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व विद्यालयों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया…निपुण बाल मेला आयोजन में विद्यालय के भैरू लाल जाट,रघुवीरदान सिंह,होशियार रेगर,मुकेश चौधरी,साँवरिया लाल कुमावत,राजीव वर्मा,नन्द लाल मीणा,महावीर प्रसाद शर्मा,रवीन्द्र सिंह,हेमराज प्रजापत,साँवर लाल खटीक,पवन कुमार शर्मा,मनोज पारीक,दुर्गा बलाई,सुमन चाँवरिया,नजमा मंसूरी,राजबाला,
भारत सिंह चौधरी,मिश्री लाल कुमावत,ओमकरण बबेरवाल, रामप्रसाद मीणा,गजानन्द यादव,शैतान सिंह सौदा आदि शिक्षकों ने सक्रियता के साथ भाग लेकर सहयोग किया.