वैष्णो देवी से जोत लेकर आ रहे भक्तो का मोतिबोर खेड़ा में स्वागत किया गया ।
वैष्णो देवी से महाराष्ट्र जोत लेकर 3 हजार किमी दूरी तय करके 55 जनो का जत्था
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
रायला क्षेत्र के मोतिबोर खेडा में वैष्णो देवी से जोत लेकर महाराष्ट्र सगमनहर जा रही है । 55 जनो का जत्था बस द्वारा वेष्णो देवी तीन हजार किमी दूरी तय कर रहे है ।
मोतिबोर खेड़ा निवासी सम्पत जाट ने बताया कि वैष्णो देवी से जोत लेकर जा महाराष्ट का स्वागत किया ।
ग्रामीणों ने जोत के साथ सभी भक्तो के तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया था ।
देवालाल जाट , श्री नवग्रह सेवा संस्थान के संस्थापक हंसराज चौधरी ने कहा कि सभी भक्तों का गाजे बाजे के साथ ग्राम स्वागत सम्मान किया था , जिसके बाद रात्रि विश्राम मोतिबोर खेड़ा के बाद नाश्ते के साथ जोत बुधवार सुबह 9 बजे रवाना हुई थी ।