सामूहिक साधना प्रवचन नहीं प्रयोग नया दृष्टिकोण वाला शिविर आयोजित
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित मारू काम्प्लेक्स परिसर में सन् टु ह्यूमन फाउंडेशन द्वारासामूहिक साधना प्रवचन नहीं प्रयोग नया दृष्टिकोण वाला शिविर आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार शंकर कुमार एवं सुनील बेली ने बताया कि शाहपुरा के आसपास क्षेत्र के एवं नगर के 300 स्त्री पुरुषों ने प्रवचन नहीं सामूहिक साधना के माध्यम से व्यायाम जिससे व्यक्ति निरोगी एवं स्वस्थ समृद्धि युक्त साहसी संयमित एवं संकल्पित होकर ऊर्जा के आनंद से भरा होकर नित्य छोटे-छोटे प्रयोग साधना करके शरीर मन एवं चेतना से शारीरिक मानसिक बीमारियों को दूर करने में सहायक रहकर जीवन में परिवर्तन लाता है एक नया दृष्टिकोण वाला शिविर प्रवचन नहीं प्रयोग जिसका उद्देश्य सम्यक आहर व्यायाम एवं ध्यान का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 22 वस्तुएं थीं गुड़ का पानी, मेथी दाना, बदाम , मुनक्का ,सोप, अलसी, सूरजमुखी का बीज, अखरोट, पिंड खजूर,करेला, नारियल की चटक, लोकी, अनार ,मोसंमी, केला, सेव, अंगूर अमरूद गन्ना छाछ आदि वस्तुओं से निर्मित अदृश्य नाश्ता से शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए प्राकृतिक प्रयोग बताए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर शंकर सोनी, सत्यनारायण मंत्री रेखा सोनी
अनिल लोढ़ा ,श्याम चैचाणी , पवन पोरवाल, राजकुमार काबरा ,दीनदयाल मारु, शंकर अग्रवाल, कमल मणियार , सूनील बैली , प्रेम शारदा, अंकित चैचाणी , अमित तोषनीवाल, सावर सोनी , विनोद गंगवाल, पवन सोनी , नरेंद्र सोनी ,राधेश्याम झंवर , नितेश बैली , प्रमिला झंवर, चंचल बैली ,पूनम चैचाणी , संगीता अजमेरा ,रमेश,कूलदीप शारदा, आदि गणमान्य नागरिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया