स्वयं सेवकों का समाज परिवर्तन की दिशा में निकला पथ संचलन ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
संघ के पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन की योजना अनुसार संघ के शताब्दी वर्ष पर कार्य विस्तार की दृष्टि से बस्तीश: पथ संचलन निकाले जा रहे हैं l गुलाबपुरा नगर की श्री राम बस्ती के स्वयंसेवकों द्वारा रविवार सुबह श्री राधे कृष्णा महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर गांधीनगर माली मोहल्ला शास्त्री नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पथ संचलन निकाला गया। संचलन में शास्त्री नगर व गांधीनगर के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाये! मार्ग में बस्ती वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर , स्वागत द्वार बनाकर और देशभक्ति उदघोष कर संचलन का स्वागत किया l
पथ संचलन पश्चात विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी श्री कृष्णानंद जी सरस्वती महाराज ने कहा भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कर्म करने का संदेश दिया है ,और बार-बार अर्जुन को दुष्टों का नाश करने के लिए तथा सज्जनों की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की प्रेरणा स्वयं भगवान ने दी है l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भीलवाड़ा विभाग के विभाग ग्राम विकास संयोजक कमल शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में वैश्विक और देश के अन्य राज्यों में घट रही घटनाओं को आंख मूंद के नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है l सभी समस्याओं का हल केवल शक्ति संचय और सकारात्मक शक्ति जागरण है l शब्दादी वर्ष में सामाजिक समरसता , कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार और समाज में स्वत्व का जागरण को वर्तमान समय की महती आवश्यकता बताई l खंड संघचालक नरेंद्र कैलानी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया l
विज्ञापन
*😍📱📲श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर आया है शुभ नवरात्रि धमाका….*
🤩 *जिस ऑफर का आपको 12 महीने रहता है इंतजार* 💥
🥳 *जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा ह😍**
🥳 *आसान मासिक किस्तों की सुविधा* 🥳
*🔥📲 इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद खरीद पर एक आकर्षक गिफ्ट और बहुत सारे फायदे 🎁*
*📲 इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद पर भारी छूट*💥💥
*🎁*“`
*🔥 फ्रीज,आटा चक्की, वॉशिंग मशीन, एलइडी टीवी, इन्वर्टर बैटरी,एसी, मोबाईल,कुट्टी मशीन,मिक्सी,होम थियेटर,वाटर प्यूरीफायर(आर ओ),और भी बहुत कुछ*💯
*😊 आइये आपकी अपनी खुशियों की दुकान पर 😊🥰*
*📲🪔 श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स जहाजपुर रोड धाकड़ धर्म काटे के पास शाहपुरा🕺*
▶️ *7014093348,9602455625,9680039007,9636838644*
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔