*राष्ट्र चिंतन दिवस व शौर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान एवं केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति की संयुक्त बैठक त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति के संयोजक कैलाश चंद्र व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुई । संस्थान के सह प्रचार प्रमुख बसंत कुमार वैष्णव ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार मंथन हुआ जिसमें 21 नवंबर को राष्ट्र चिंतन दिवस व 23 दिसंबर को शौर्य दिवस व शहीद मेले के आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा हुई । बैठक में आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के लिए संस्थान के परमेश्वर प्रसाद कुमावत को सर्वसम्मति से जिम्मेदारी दी गई । कुमावत आगामी बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे । बैठक को संस्थान के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने भी संबोधित किया । बैठक में सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, सुरेश घूसर, बसंत कुमार वैष्णव, धर्मेंद्र सिंह खिड़िया, राम प्रसाद सेन, राजेंद्र कुमार जांगिड़, अरविंद कुमार माणमिया, हंसराज जाट, हितांशु के मांडेला उपस्थित रहे ।