*🍁1️⃣0️⃣2️⃣ डोरा मिश्री के स्वास्थ्य लाभ:*
*🔸🔹कई बीमारियों में रामबाण इलाज है डोरा मिश्री*
*🔹सेहतमंद शरीर के लिए पोषण युक्त आहार का सेवन करनां बहुत जरूरी होता है। जिससे शरीर सेहतमंद बना रहे। सही समय पर भोजन का सेवन करनां जरूरी होता है। इसी तरह हम लोग मिश्री का सेवन कई तरह से करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल हम पूजा में भगवान के प्रसाद के रूप में करते है।*
*लेकिन मिश्री हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। आज हम आपको मिश्री के कुछ फायदों के बारे में बतानें जा रहे हैं।*
*🔹डोरा मिश्री के स्वास्थ्य लाभ:*
*🔸1. सर्दियों में अगर आप गर्म पानी के साथ दिन में दो बार एक चम्मच मिश्री का सेवन करते हैं तो सर्दी जुकाम की समस्या में आराम मिल सकता है।*
*2.🔹अगर आप खानां खानें के बाद मिश्री और सौंफ का सेवन करते हैं तो इससे मुंह में पाए जानें वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते है जिससे साँसों से आनें वाली बदबू दूर हो जाती है।*
*3. 🔸मिश्री में हैल्दी और पोषक तत्व मौजूद होते है। इसके सेवन से शरीर में शुगर की समस्या नहीं होती है। अगर आप एक गिलास गर्म दूध में मिश्री और केसर मिलाकर पीते हैं तो आपकी बॉडी में एनर्जी आती है और खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है।*
*🔴अस्वीकरण*
*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपनें ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपनें वैद्य से राय लेवें।*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति,भीलवाड़ा*
*94141-13203*