*विजयादशमी पर श्री राम कथा सेवा समिती ने गौशाला को दवाइयां भेंट की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:– विजयादशमी के पावन पर्व पर श्री राम कथा सेवा समिति की और से श्री हरनी महादेव स्थित श्री कृष्णा गौशाला को दवाइयां भेंट की!
श्री राम कथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज ने जानकारी देते हुए बताया की संकट मोचन हनुमान मंदिर के पूज्य मंहत बाबूगिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में समिति के पदाधिकारियों ने गौशाला पहुंच कर आवश्यक औषधि समिति की और से समर्पित की, श्री हरनी महादेव स्थित इस गौशाला में बीमार और असहाय गौवंश की सेवा होती है, गौ शाला पहुंच कर सेवा करने वालो में समिति के उपाध्यक्ष बद्रीलाल सोमानी, रामेश्वर ईनाणी, महासचिव पीयूष डाड भी साथ थे !