दशहरा मेला में बुराई का प्रतीक अंहकारी रावण, कुंभकर्ण, सहित पुतलों का दहन शानदार आतिशबाजी के साथ किया गया
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका द्वारा आयोजित दशहरा मेला में 72 फीट के रावण के पुतले व कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतलों का शानदार आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। इस बार रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलो के साथ रावण की 15 सदस्य सेना का और लंका का भी दहन किया गया। दशहरा मेले में रामायण सीरियल फेम सीता माता (दीपिका चिखलिया) की विशेष उपस्थिति लोगों को आकर्षित कर रही थी। शनिवार शाम को सार्वजनिक धर्मशाला से श्री राम जी की सवारी गाजे बाजे व ढोल नगाड़े, श्रीराम जी की वानर सेना, घोड़ो के साथ शुरू होकर मुख्य बाजारों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची । जहाँ चेयरमैन सुमित काल्या सहित जनप्रतिनिधियों ने श्री राम की सवारी का स्वागत किया। दशहरा मैदान में श्रीराम की सवारी पहुंचने के बाद श्रीराम ने अग्नि बाण से रावण, कुंभकरण,मेघनाथ सहित पुतलों का दहन किया, जिससे बुराई का प्रतीक अंहकारी रावण सहित पुतले जल कर राख हो गये। पुतलों के दहन के बाद गगनचुम्बी भव्य रंगारंग आतिशबाजी, लेजर शो आयोजित किया गया जिसे मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने देखकर आनंद लिया। इस दौरान दशहरा मैदान खचाखच भरा हुआ था , मेले में विभिन्न प्रकार की झांकीयां शानदार सजायी गयी व कई तरह की दुकानें व स्टालों पर लोगों ने खाने पीने का लुप्त उठाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में जवान तैनात थे एवं प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे।
दशहरा मेला में बुराई का प्रतीक अंहकारी रावण, कुंभकर्ण, सहित पुतलों का दहन शानदार आतिशबाजी के साथ किया गया
Leave a comment
Leave a comment