ग्राम पंचायत लाम्बा के ग्रामीणों ने समस्याओ को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत लाम्बा के वार्ड नंबर एक मयूर कॉलोनी के ग्रामीणों द्वारा घनश्याम कँवर के नेतृत्व व समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव के सानिध्य मे लाम्बा के मयूर कॉलोनी कि विभिन्न समस्याओ के निदान के लिए ज्ञापन दिया गया I
क्रॉस सारे टूट गए है बार बार निवेदन करने पर भी नहीं बनाये, आम जन को आने जाने मे दिक्क़त है साथ ही लाम्बा मे चम्बल का पानी कि सप्लाई नहीं हो रही है ना ही स्थानीय पेय जल कि आपूर्ति भी समय पर नहीं हो रही है जिससे आमजन मे आक्रोश व्याप्त है I समाधान के लिए एसडीएम चौहान को ज्ञापन दिया गया I जिसके चलते एसडीएम चौहान ने आश्वासन दिया कि कार्य को निश्चित रूप से प्रगति मिलेगी I घनश्याम कँवर ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो अग्रिम कार्यवाही करेंगे जिसके जिम्मेदार लाम्बा पंचायत व स्थानीय प्रशाशन होगा I इस दौरान स्नेहलता वैष्णव, अनोक,मूल कँवर, घनश्याम खाटिक, लाला मोहम्मद, नुर्जाहाँ, गोदावरी, प्रेम बाई जी सहित ग्राम वासी मौजूद थे I
ग्राम पंचायत लाम्बा के ग्रामीणों ने समस्याओ को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन ।
Leave a comment
Leave a comment