श्री बाड़ी माता तीर्थ स्थल पर शरद पूर्णिमा पर विशाल भजन संध्या व अमृतमय खीर वितरण कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती बाड़ी माता तीर्थ धाम पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भजन संध्या व सर्वरोगनाशक क्षीरपानोत्साव आयोजित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ भगवती बाड़ी माता की असीम अनुकम्पा से सर्वव्याधिनाशक दुग्धपर्व व
विशाल भजन संध्या
भगवत सुथार एण्ड पार्टी हेमलता वैष्णव नाथद्वारा (राजसमन्द) द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। उक्त आयोजन गुरुदेव स्व. श्री चुन्नीलाल जी टाक व. उप जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य की प्रेरणा से प्रति वर्ष होता आया है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने भजन संध्या का आनंद लिया व अमृतमय खीर का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान
बाड़ी माता भक्त मण्डली बाड़ी के पदाधिकारी व सदस्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
श्री बाड़ी माता तीर्थ स्थल पर शरद पूर्णिमा पर विशाल भजन संध्या व अमृतमय खीर वितरण कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment