एलएनजे ग्रूप के संस्थापक के जन्मदिवस पर चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान के श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में श्री L,N,j ग्रुप के संस्थापक एल,एन, झुनझुनवाला आरएसडब्ल्यूएम संस्थापक खारीग्राम के जन्मोत्सव पर चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ। इस अवसर पर आरएसडब्ल्यूएम खारीग्राम से बालकृष्ण शर्मा, एसके तिवारी , मनोज शर्मा, पवन गुप्ता, सहित शिविर में पहुंचे, जिन्होंने इस प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा तथा प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व भी बताया एवं मनोज शर्मा ने बताया कि भगवान के द्वारा निर्मित हवा मिट्टी पानी का उपयोग कर इससे इसका उपयोग कर शरीर को स्वस्थ रखना एवं पवन गुप्ता ने इस प्राकृतिक चिकित्सालय में सहभागिता निभाना हेतु कहा। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा योग पद्धति को अपने जीवन में अपनी लाइफ स्टाइल में अपना कर स्वस्थ बनने पर जोर दिया मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 39 मरीजोने अपना रजिस्ट्रेशन करावाया, शिविर डॉक्टर पार्थिव जोशी अर्चना जोशी के कुशल निर्देशन मे इलाज प्रारंभ हुआ। इस दौरान गोपाल जागेटिया, सुरेश चौधरी , महावीर शर्मा, हनुमान सोमानी, नंदलाल तोषनीवाल, इंदर चंद ट्रेलर, रामदयाल सोमानी ,सुनीता ट्रेलर, रमा नवाल, विष्णु , आर,डी, छापरवाल, नरेश छतवानी, कैलाश लड़डा, सुगन पेशवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में जीएल यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
एलएनजे ग्रूप के संस्थापक के जन्मदिवस पर चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ।
Leave a comment
Leave a comment