*ठीकरे पर लगी लाल (पीली) गाय*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा:-जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 बेगू चौराहे पर हर वर्ष ठीकरे का आयोजन किया जाता है। पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि बेगू चौराहे पर आम जन के सहयोग से श्रेत्र की गौ माताओं को इक्कठा किया जाता है इस बार भी आज सुबह ही सभी गौ माताओं को इक्कठा कर गौ माताओं के बीच महेंद्र कहार ने ठीकरे को घुमाया गया जिसमें लाल (पीली) गाय लगी जिससे यह दर्शाता है कि आने वाले जमाने के अच्छे संकेत मिले है यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है।
इस दौरान क्षेत्र की माताएं बहने वह काफी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।