*आर्य समाज मंदिर में दीपावली पर्व एवं महार्षि दयानंद सरस्वती का बलिदान दिवस पर विशेष यज्ञ का आयोजन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा । जिले के आर्य समाज मंदिर में महर्षि दयानंद सरस्वती के निर्वाण दिवस पर यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज के मंत्री सुनील कुमार बैली ने बताया की
दीपावली पर्व एवं महार्षि दयानंद सरस्वती का निर्वाण दिवस पर विशेष यज्ञ किया गया इस यज्ञ में शारदीयनवेष्टी, दीपावली पर्व, ऋषि के बलिदान की आहुति दी गई। यज्ञ के बाद आर्य समाज के प्रधान गोपाल राजगुरु ने महार्षि दयानंद के जीवन पर प्रकाश डाला । हीरा लाल आर्य
ने दयानंद के जीवन ओर बलिदान पर विशेष जानकारी दी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल आर्य ने की , विशिष्ट अतिथि आनंद कुमार शारदा मुम्बई से तथा अतिविशिष्ट अथिति नरेन्द्र कुमार बेली इन्दौर से पधारे।
इस कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि दोनों के दादाजी शाहपुरा आर्य समाज के आर्य सभासद् , मंत्री, प्रधान आदि पद्दो पर वर्षों तक कार्य किया ।