68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं ने मारी बाजी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खुशबू डीडवाना कुचामन प्रथम, आरती नागौर द्वितीय, नेहा कुमारी जयपुर तृतीय रही । त्रिकूद में अनु गंगानगर प्रथम, अनीता बाड़मेर द्वितीय, लक्ष्मी अनूपगढ़ तृतीय रही । उपप्राचार्य दुर्गेश कुमार सेन ने बताया की 19 वर्ष आयु वर्ग की आयोजित 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मुस्कान खैरथल तिजारा प्रथम, मुक्ता हनुमानगढ़ द्वितीय, गंगा जोधपुर ग्रामीण तृतीय रही । खेल मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अब तक की विजेता छात्राओं को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया । मेडल सेरिमनी समारोह में तकनीकी सलाहकार नटवर सिंह, विष्णु चौधरी, पैरालंपिक महेश नेहरा, देव कंवर, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राधेश्याम टेलर, श्याम लाल गुर्जर मालवा रहे । शुक्रवार को भामाशाह शारीरिक शिक्षक विजय कुमार गुर्जर की ओर से सभी प्रतिभागी छात्राओं को कन्या भोज एवं दल प्रभारी, निर्णायक, व्यवस्था में लगे हुए कार्मिकों एवं हॉकी क्लब के खिलाड़ियों को एक समय का भोजन दिया जाएगा । आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक मायाकांत आचार्य, सुमन जाट, राजकुमार आचार्य, बालेश्वर आचार्य, प्रेम प्रकाश चौधरी, भंवर पंवार, रघुवीर दमामी, संजय आचार्य, नितिन कुमावत, इकबाल खान, अशरफ शेख, मजहर अहमद बरकाती, प्राचार्य रीता धोबी, छोटू लाल मीणा, अध्यापक शिवराम खटीक, जितेंद्र सिंह राजपूत, पवन कुमार जीनगर, पूजा शर्मा, किरण जाटव, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, मनीष सुखवाल, अरविंद चौहान, अब्दुल मजीद बागवान लगे हुए हैं । कार्यक्रम का संचालन राजीव सुवालका ने किया ।