*बोले बागेश्वरधाम सरकार दुनिया में एक देश तो ऐसा हो जो हिन्दुओं के लिए हो*
*हिन्दू धर्मावलम्बियों को नहीं उड़ाना चाहिए अपने पर्व त्यौहारों व धर्मगुरूओं का मजाक*
*आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की भीलवाड़ा में पत्रकार वार्ता*
*निलेश कांठेड़*
भीलवाड़ा, 7 नवम्बर। युवा सेल्फी लेने या रील बनाने के लिए नहीं दौड़े बल्कि ऐसी कामयाबी पाओ कि लोग तुम्हारे पीछे सेल्फी लेने के लिए दौड़े। हम सोशल मीडिया का उपयोग युवाओं को जगाने के लिए कर रहे है। रील में है तो रियल में भी है। जगह-जगह हनुमन्त कथा करने का उद्ेश्य एक है कि हिन्दू जातपात में न बंटकर एकजुट हो ओर पिछड़ो को भी आगे आने का अवसर मिले व आध्यात्मिकता का प्रसार हो। भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए। ये बात भीलवाड़ा में 6 से 10 नवम्बर तक हनुमन्त कथा करने पधारे विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने गुरूवार दोपहर अपने विश्राम स्थल पर पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि इस देश में सनातन की बात करना तलवार की धार पर चलने के समान है। गलती करने वालो को गलत कहां जाना चाहिए पर दूसरे मजहब के लोग अपने धर्मगुरूओं की कभी कमियां नहीं निकालते जबकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिन्दू ही अपने धर्मगुरूओं का सम्मान नहीं करते। हिन्दू ही अपने पर्व व त्यौहारों का मजाक उडाते है। हम ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे जिससे हिन्दूओं को नीचा देखना पड़े। हिन्दू जागृति का संदेश देने, जातपात व छुआछूत मिटा पिछड़े लोगों को गले लगाने के मकसद से 21 से 29 नवम्बर तक बागेश्वरधाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने हिन्दू राष्ट्र में अन्य मजहब वालों की स्थिति सम्बन्धी सवाल पर कहा कि यह तो तय है कि अभी जो है वह तो नहीं होगी। उस राष्ट्र में सबको रहने का अधिकार होगा पर हिन्दुओं को उसी तरह विशेष पावर होगी जैसी इजरायल में यहूदियों को ओर पाकिस्तान में मुस्लिमों को प्राप्त है। दुनिया के किसी भी राष्ट्र में हिन्दुओं को उत्पीड़ित किया जाए तो एक राष्ट्र तो ऐसा होना चाहिए जो हिन्दुओं के लिए हो इसीलिए हिन्दू राष्ट्र की बात करते है। आज का हिन्दू 2010 वाला नहीं 2024 वाला है जो अब जागृत हो चुका है। उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण देने सम्बन्धी सवाल पर कहा कि हमारा देश अद्भुत है यहां सबको सुरक्षित रखते है। सीमा ओर हसीना दोनों यहां सुरक्षित है। पत्रकार वार्ता में छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा भी मौजूद थे।
*वक्फ बोर्ड बंद हो या सनातन बोर्ड गठित हो*
बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री महाराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि वक्फ बोर्ड बना रहता है तो सनातन बोर्ड भी होना चाहिए। वक्फ बोर्ड दावा कर रहा मंदिर भी हमारी जमीन पर है कल तो मकानो पर भी दावे करेंगे। एक देश में दोनो रहते है या तो वक्फ बोर्ड बंद हो या सनातन बोर्ड गठित हो ताकि हम अपनी सभ्यता,संस्कृति व विरासत को सुरक्षित रख सके। उन्होंने कहा कि राजनीति में वोटबैंक का उपयोग धर्म के लिए नहीं होना चाहिए। ये देश का दुर्भाग्य है कि राजनेता अपनी रोटिया सेकने के लिए राजनीति में धर्म का उपयोग कर रहे है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका राजनीति में जाने का कोई विचार नहीं है ओर वह किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करते है।
*कथा का एक-एक रूपया सेवा कार्यो में लगा रहे*
बागेश्वरधाम सरकार ने कहा कि कथाओ से प्राप्त होने वाला एक-एक रूपया सेवा कार्यो में लगा रहे है। ये राशि कभी घर वापसी में तो कभी बेटियों की शादी में लग रही। शिक्षा, चिकित्सा का कार्य हो रहा है। आदिवासी बेटियों को भी पालने का कार्य किया जा रहा है इसलिए भी दक्षिणा लेना मजबूरी है। उन्होंने कहा कि माया छोड़ देंगे तो देश को समृद्ध कौन बनाएगा। हम देश को विश्व गुरू बनाना चाहते है तो आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाना होगा।
*प्रस्तुतिः* अरिहन्त मीडिया एंड कम्युनिकेशन,भीलवाड़ा