भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों को पेम्पलेट बांटकर अपील की।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ ने खारीग्राम मयूर मिल के गेट पर पेम्पलेट बाट कर मिल श्रमिक भाइयो से की अपील। राज. स्पि. एंड वीविंग मिल्स लि. खारीग्राम -गुलाबपुरा के मेन गेट पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्त्ताओ ने मिल श्रमिकों के हित मे नारेबाजी कर मिल श्रमिकों को पेम्पलेट वितरित कर मिल प्रबंधक और इंटक यूनियन द्वारा मिल श्रमिकों के शोषण के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर कारखाना अधिनियम के तहत सप्ताह मे 48 घंटे सेवाएं ली जाती है व इससे अधिक लिए गए कार्य घंटो (अधिसमय ) का दुगुनी दर से भुगतान किया जाना चाहिए साथ ही मिल श्रमिकों से अपील की गईं है की मिल प्रबंधन द्वारा जल्द से जल्द निष्पक्ष चुनाव करवाए जाये! इस दौरान विकास मेवाड़ा, सुखदेव मेघवंशी, लाल चंद रेगर, मुकेश सेन, सुरेश मेवाड़ा, अमित शर्मा, प्रहलाद रावणा राजपूत, ओम, प्रकाश सेन, सांवर लाल गुर्जर, नारायण गुर्जर, राजीव शर्मा सहित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों को पेम्पलेट बांटकर अपील की।
Leave a comment
Leave a comment