एडवोकेट डॉ. आहूजा हाईकोर्ट बार चुनाव के एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर नियुक्त।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में 13 दिसंबर 2024 को होने वाले चुनावों में क्षेत्र के जाने माने एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा को एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव संचालन अधिकारी एडवोकेट राजेश कर्नल ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में हाईकोर्ट बार के चुनाव 13 दिसंबर को करवाए जा रहे हैं जिस हेतु चुनाव संचालन समिति ने राजस्थान हाईकोर्ट बार के लाइफ टाइम सदस्य एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा को अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।आहूजा चुनाव से सम्बंधित होने वाली गतिविधियों में उपस्थित होकर जिम्मेदारी निभाएंगे।गौरतलब है कि पूर्व में भी आहूजा को डिप्टी व असिस्टेंट निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी से नवाजा गया था जिस पर उन्होंने यह जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाई थी।जिसको देखते हुए उन्हें अब यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
एडवोकेट डॉ. आहूजा हाईकोर्ट बार चुनाव के एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर नियुक्त।
Leave a comment
Leave a comment