*68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पांचवें दिन शाहपुरा ने जीता गोल्ड*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। जिले के शाहपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजक संयोजक प्राचार्य कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि 68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पांचवें दिन 17 वर्ष आयु वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में मित्तल अनूपगढ़ प्रथम, पूजा डीडवाना कुचामन द्वितीय, अनीता सीकर द्वितीय, धापू कुमारी बालोतरा तृतीय रही । बांस कूद प्रतियोगिता में रवीना प्रथम जोधपुर ग्रामीण, पूजा पद्रा अजमेर द्वितीय, सोनी फलोदी द्वितीय, शांति बालोतरा तृतीय रही । गोला फेक प्रतियोगिता में सबीन खान ब्यावर प्रथम, अंजलि बिश्नोई जोधपुर द्वितीय, वर्षा चूरू तृतीय रही । डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में लक्षिता माहलावत जयपुर प्रथम, सबीना खान ब्यावर द्वितीय, शिवानी सीकर तृतीय रही । 4 × 100 एम रिले में अनूपगढ़ प्रथम, गंगानगर द्वितीय, हनुमानगढ़ तृतीय रही । 4 × 100 एम रिले में गंगानगर प्रथम हनुमानगढ़ द्वितीय नागौर तृतीय रही । उपप्राचार्य दुर्गेश कुमार सेन ने बताया कि 19 वर्ष छात्रा वर्ग प्रतियोगिता के 3 किलोमीटर पैदल चाल में रिया सीकर प्रथम, तमन्ना चूरू द्वितीय, प्रतिज्ञा चूरू तृतीय रही । ऊंची कूद प्रतियोगिता में शोभा चौधरी बालोतरा प्रथम, अर्चना अनूपगढ़ द्वितीय, अंची बाड़मेर तृतीय रही । बांस कूद प्रतियोगिता में नाजिया खान ब्यावर प्रथम, वसुंधरा खिलेरी डीडवाना कुचामन द्वितीय, निर्मला बालोतरा तृतीय रही । गोला फेक प्रतियोगिता में कुसुम फलोदी प्रथम, कुमकुम फलोदी द्वितीय, भावना ब्यावर तृतीय रही ।
शाहपुरा जिले की पूजा माली ने 400 मी बाधा दोड में गोल्ड जीता।
डिस्कस थ्रो में कुसुम फलोदी प्रथम, सुनैना अलवर द्वितीय, भूमि अलवर तृतीय रही । 4 × 100 एम रिले में हनुमानगढ़ प्रथम, जयपुर ग्रामीण द्वितीय, सीकर तृतीय रही । 4 × 100 एम रिले में नागौर प्रथम, सिरोही द्वितीय, जयपुर तृतीय रही । विजेता छात्राओं का मेडल सेरिमनी समारोह किया गया जिसमें भामाशाह रामस्वरूप खटीक, नारायण सिंह परिहार, प्राचार्य रीता धोबी, सुरेंद्र कुमार जांगिड़, शंभू लाल धाभाई सांगरिया, पैरा ओलंपिक महेश नेहरा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राधेश्याम टेलर के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव सुवालका, पवन कुमार छाबड़ा, अशोक कुमार खाती, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, आरिफ खान रंगरेज, शिवप्रसाद कोली, उर्वशी वर्मा, आदित्य पारीक, शारीरिक शिक्षक राकेश वर्मा, हबीब खा कायमखानी, समर्थ लाल आचार्य, सत्यनारायण टेलर, किशन कहार, नरेश खटीक, देवेंद्र दाधीच, राहुल चावला लगे हुए हैं ।