हुरडा ब्लॉक के 185 सरकारी पेंशनधारियों ने जीवित प्रमाण पत्र बनवाया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र के सरकारी पेंशनधारियों ने जीवित प्रमाण पत्र बनवाया गया। पेंशनर्स मंच के संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक हुरडा के 185 सरकारी पेंशनधारियों ने जीवित प्रमाण पत्र बनाए गए इसका प्रमाणीकरण प्रधानाचार्य शंभू सेन आसींद एवं हिम्मत सिंह प्रधानाचार्य आगूचा एवं अशोक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद पीपाड़ा, सचिव दाउद अहमद, राजेंद्र जोशी ,कैलाश लड़ा, महावीर मुंद्डा, कैलाश सिंह, चंद्रप्रकाश चंचलानी इन सभी पेंशनधारियों ने जीवित प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग प्रदान किया।
सभी पेंशनर्स ने इस आयोजन की प्रशंसा की और बंसीलाल डॉसी ने सभी का आभार ज्ञापित किया प्रमाणीकरण करने हेतु 60 वर्ष से लेकर 95 वर्ष तक के सरकारी पेंशंनधारी उपस्थित हुए जिसमें प्रमुख रामनिवास जाजू जीवन सिंह चौधरी एवं महिलाएं उपस्थित थी।
हुरडा ब्लॉक के 185 सरकारी पेंशनधारियों ने जीवित प्रमाण पत्र बनवाया।
Leave a comment
Leave a comment