शाहपुरा में खेल की संभावनाओं को तराशा जाएगा – विधायक बैरवा
(कुचामन –डीडवाना की खुशबू व खैरतल– तिजारा की मुस्कान रही सर्वश्रेष्ठ एथलीट)
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
दरबार हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के तत्वाधान में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग का समापन सोमवार को विद्यालय के हॉकी ग्राउंड में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ लालाराम बैरवा विधायक शाहपुरा थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय गौतम सीएसआर हेड रामपुरा आगूचा माइंस ने की।
कार्यक्रम में राजेंद्र बोहरा, शिक्षाविद् डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत, मोहन गुर्जर, रमेश मारू ,सूर्य प्रकाश बिडला, कन्हैया लाल धाकड़, बाला राम खारोल, कैलाश धाकड़, राजाराम पोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, अनिल लोढ़ा समेत कई समाजसेवी ,राजनेता एवम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजक विद्यालय के प्राचार्य कमलेश कुमार मीणा ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए रामस्नेही पीठाधीश्वर जगतगुरु रामदयाल जी महाराज, राम शाला कमेटी, 41000 के आर्थिक सहयोग के लिए सीताराम जाट का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं उन्हें खेल एवं पढ़ाई दोनों में संतुलित समय देते हुए कैरियर निर्माण का प्रयास करना चाहिए । निदेशालय से नियुक्त मुख्य तकनीकी सलाहकार नटवर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि राज्य स्तरीय जैसी बड़ी प्रतियोगिता के लिए छात्रों को देय दैनिक भत्ता राशि बेहद कम है, विधायक मार्फत उन्होंने इस राशि को बढ़ाने की मांग की । कार्यक्रम में पूर्व पैरा ओलंपियन महेश नेहरा ने भी स्कूलों में भी पैरा इवेंट आयोजित कराने की मांग की।
कार्यक्रम में डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को अभ्यास, सक्रियता ,ऊर्जा एवं नियम से सीखते रहने का आह्वान किया। विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि वे छात्रों को मिलने वाले दैनिक भत्ता को बढ़ाने के लिए आगामी जनवरी-फरवरी के विधानसभा सत्र में अपनी मांग को रखेंगे । साथ ही शाहपुरा में स्विमिंग अकैडमी एवं खेल अकादमी को भी शानदार बनाने का प्रयास करेंगे तथा शाहपुरा को बीकानेर के बाद राजस्थान का द्वितीय खेल हब बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे । डॉक्टर लालाराम बैरवा ने समापन की भी घोषणा कर ध्वज अवतरण किया । उन्होंने स्थानीय स्कूल में खेल मैदान, डोम निर्माण हेतु भरपूर अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया ।
उप प्राचार्य दुर्गेश सेन ने समय समय पर प्रतिभागियो हेतु भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए खान्या के बालाजी मित्र मंडली, श्रीनाथ मंडल शाहपुरा व देव किशन गुर्जर के परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही नगर परिषद द्वारा खेल मैदान को सुधारने के लिए किए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। आगूचा माइंस के सीएसआर हेड अभय गौतम ने आशीर्वचन प्रदान कर सभी बच्चों को खेल भावना से खेल कर उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों के द्वारा 17 वर्ष वर्ग में चैंपियन रही गंगानगर टीम को विजेता ट्राफी एवं कुचामन डीडवाना को उप विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार 19 वर्ष वर्ग में हनुमानगढ़ को विजेता चैंपियनशिप ट्रॉफी एवं जोधपुर को उपविजेता चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई। 17 वर्ष में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार डीडवाना कुचामन की खुशबू को एवं 19 वर्ष में बेस्ट एथलीट पुरस्कार खैरतल–तिजारा की मुस्कान को प्रदान किया गया । बेस्ट परेड का अवार्ड शाहपुरा की टीम को दिया गया । हैमर थ्रो में झुंझुनू की कोमल ने प्रथम ,चूरू की रश्मि ने द्वितीय एवं फलोदी की कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अतिथियों से मेडल प्राप्त किया । शानदार आयोजन हेतु उप प्राचार्य दुर्गेश कुमार सेन ने सभी आयोजक स्टाफ, साथियों ,भामाशाहों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया । समापन समारोह का संचालन मनीष कुमार सुखवाल, परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया ।
आयोजन को सफल बनाने में लगे उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राधेश्याम टेलर, शारीरिक शिक्षक मायाकांत आचार्य, राजकुमार आचार्य, जय किशन घूसर, शिवराज धाकड़, प्रेम प्रकाश जाट, दौलत सिंह कानावत, राजेंद्र गुर्जर, सिद्धांत घूसर, विवेक जोशी, सत्यनारायण टेलर, पप्पू लाल आचार्य, बालेश्वर आचार्य, अमृत अचार्य, रघुवीर दमामी, अक्षय आचार्य, संजय आचार्य, जयप्रकाश आचार्य, राकेश वर्मा, प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, रीता धोबी, धारा सिंह मीणा, कुण्डगेट प्रधानाध्यापक देवीलाल बेरवा मौजूद रहे ।