देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत व मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया जायेगा।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत। देवउठनी एकादशी से शादी, विवाद सहित शुभ कार्य मंगलवार से गाजेबाजे के साथ शुरू होंगे। स्थानीय शहर में भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी विविध कार्यक्रम किऐ जायेंगे। सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर के पुजारी महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि देवउठनी एकादशी पर मंगलवार को प्रातः 9:15 बजे भगवान श्री विष्णु व देवी लक्ष्मी माता एवं माता तुलसी की पूजा अर्चना की जाएगी साथ ही बालाजी के विशेष श्रृंगार भी होगा व ग्यारस कथा एवं सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जायेगा एवं महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा।
देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत व मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया जायेगा।
Leave a comment
Leave a comment