गंगापुर के आलोक स्कूल मे शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
आलोक विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने बताया कि छात्रों को ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की जानकारी के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्रों ने द्वारकाधीश , जयसमंद झील,श्रीनाथजी नाथद्वारा ,उदयपुर में श्री प्रताप गौरव केंद्र फतहसागर पाल ,सहेलियों की बाड़ी,माता वैष्णो देवी मंदिर सहित अनेक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार, रमेश शर्मा,नेहा लक्षकार,सीमा कंवर, कृष्णा माली , विदुषी लक्षकार , खुशबू जागेटिया,युवांशी सालावत ,सचिन गुप्ता , मेधावी लक्षकार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।