*जूनियर स्टेट वॉलीबॉल में भाग लेने के लिए शाहपुरा जिले से टीम रवाना*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
जूनियर स्टेट वालीबॉल चैंपियनशिप 18 से 20 नवंबर तक चिड़ावा झुंझुनू में होगी इसलिए भाग लेने के लिए शाहपुर जिले की टीम रविवार को पुरुष व महिला वर्ग में रवाना हुई सचिव अनिल चौधरी व वॉलीबॉल कोच विवेक जोशी ने बताया कि पुरुष वर्ग में विशाल गुर्जर आयुष धाकड़ विनोद खटीक सूरज धाकड़ राहुल कुमावत शिवम तेली राजवीर सोलंकी वहीं बालिका वर्ग में कोमल गुर्जर सोनम धाकड़ पायल कहार सुमन धाकड़ चीनू धाकड़ दीपाली धाकड़ आरुषि धाकड़ अंकित पांचाल आंचल गुर्जर कृष्ण तेली तेजस्विनी सिंह शाहपुरा जिले की टीम से खेलेगी टीम के साथ कोच सुरेंद्र सिंह चौहान गए है सचिव अनिल चौधरी व वॉलीबॉल कोच विवेक जोशी राजेश धाकड़, जगदीश माली, कैलाश धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, हेमंत सुवालका, सुरेश धाकड़, शंकर धाकड़, राजू जांगिड़, सुरेंद्र जांगिड़, महावीर धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, शंकर लाल धाकड़, जय किशन धाकड़, ओम माली, मुकेश कुमार धाकड़, सत्यनारायण गुर्जर, मोहन धाकड़, विनोद धाकड़, ओमप्रकाश खटीक, प्रभु तेली, हेमराज खटीक, सुरेश खटीक, सुरेंद्र घुसर, मुकेश खटीक, दौलत सिंह कानावत, चंद्रभान सिंह , अभिमन्यु सिंह, जॉन्टी बना, केशव प्रताप सिंह, गोवर्धन , रोहित, मायाकांत आचार्य, जयकिशन घुसर, सिद्धांत घुसर, राज कुमार अचार्य, रघुवीर दमामी , प्रेम प्रकाश जाट, शिवराज धाकड़, हिमान्शु सुगन्धी ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई और मंगल शुभकामनाएं दी।