CET प्रतिभागीयो को निशुल्क RSCIT कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश का अवसर
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 20 नवंबर राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) ने CET के प्रतिभागी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवं विभिन्न राज्य सरकारी नोकरियो में आवश्यक- आरएससीआईटी कोर्स में निशुल्क प्रवेश के लिए योजना शुरू करी हे | राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के भीलवाड़ा के सर्विस प्रोवाइडर अग्रवाल एजुकेशन के डायरेक्टर अभिषेक लोहिया ने बताया की राजस्थान सरकार की विभिन्न नौकरियों की आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा स्नातक एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के विध्यार्थोयो की CET परीक्षा कराई जाती है जिसमें चयनित प्रतिभागी सरकारी नौकरी में आवेदन कर पाते हैं | चयनित प्रतिभागी को भविष्य में विभिन्न सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए कंप्यूटर शिक्षा योग्यता हेतु आरएससीआईटी कोर्स आवश्यक होता है | वर्तमान में आरकेसीएल द्वारा CET प्रतिभागी के लिए लकी ड्रा योजना तैयार की गई है जिसमें 1001 भाग्यशाली आवेदकों को 25% से लेकर 100% तक कोर्स फीस का पुनर्भरण आरकेसीएल द्वारा किया जाएगा | जो भी CET के अभ्यर्थी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं वे 25 नवंबर 2024 तक निकटतम ज्ञान केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
आरकेसीएल प्रोजेक्ट मेनेजर संदीप सक्सेना ने बताया कि आज भीलवाड़ा में इस योजना के प्रचार प्रसार हेतु आरकेसीएल जिला परियोजना अधिकारी रोहित शर्मा एवं विभिन्न ज्ञान केन्द्रों के सम्मिलित प्रयास से शहर में सूचना केंद्र चौराहे पर, माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज एवं सेठ मुरलीधर मानसिंहका कॉलेज के वहां प्रचार प्रसार किया गया और माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में विद्यार्थियों को इस योजना के बारे में विस्तार से समझाया गया |