*13 छात्र/छात्राओं का राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (SGFI) में चयन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
विद्या भारती द्वारा संचालित स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर, शाहपुरा के 13 छात्र/छात्राओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंण्डिया राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता SGFI हेतु हुआ है यह प्रतियोगिता दिनांक 22 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक राजकोट गुजरात में आयोजित होगी जहां ये सभी छात्र/छात्रा विद्या भारती राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला खेलकूद प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उज्ज्वल आचार्य, रिध्दम गौड़, कृष्णा चावला, रोहित आचार्य, आस्था आचार्य, रितिका आचार्य, मोहित आचार्य, रेयान मोहम्मद, पराग उपाध्याय, अभिषेक शर्मा, अविका शर्मा, रेणुका कोली, दयाशंकर तलाया भाग लेंगे प्रबन्ध समिति सचिव, विजय सिंह राणावत, अध्यक्ष, कन्हैया लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष, सच्चिदानन्द टेलर ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामना दी। प्रधानाचार्य, दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया की यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है