राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति का निजीकरण के विरोध में
25 व 29 नवम्बर को होगा प्रदर्शन
–
*बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
बुधवार को भीलवाड़ा में संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक अधीक्षण
अभियन्ता (भी. वृ) सभागार में हुई ।
राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति सदस्य शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बैठक मे विधुत वितरण व विधुत प्रसारण से जुडी हुई सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियो की उपस्थिति रही ।बैठक में पांचो निगमों में हो रहे अंधाधुंध निजीकरण के खिलाफ सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने सर्वसमिति से निर्णय लेकर दिनांक 25 नवम्बर को
उपखण्ड स्तर पर कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किये जायेगें तथा दिनांक 29 नवम्बर को निगम प्रशासन व जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व ऊर्जा सचिव राजस्थान सरकार को प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा ।बैठक के दौरान राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के जुम्मा काठात,प्रदेश उपाध्यक्ष महासंघ विद्युत भामस ,पुरूषोतम शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक,शेलेन्द्रसिंह राठौड जिलाध्यक्ष प्रसारण श्रमिक संघ भारतीय मजदूर संघ रईस अली
महामंत्री राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसियेशन नरेश जोशी, महामंत्री अजमेर विधुत वितरण श्रमिक संघ ( भामस) सीताराम गुर्जर कार्यकारी जिलाध्यक्षआरवटका सुरजीतराय, इकबाल चूडीघर आदि उपस्थित थे ।