SDM अमित चौधरी का धमकाने का वीडियो चर्चा में:हिंडोली में दलित परिवार को धमकाया था, साढ़े 5 साल में 8 ट्रांसफर
टोंक
टोंक जिले के समरावता गांव में उपचुनाव में मतदान बहिष्कार के बावजूद लोगों को धमकाकर जबरन वोट दिलाने के आरोप झेल रहे मालपुरा SDM अमित चौधरी का विवादों से गहरा नाता दिखाई पड़ रहा हैं। उन्होंने 2 साल पहले बूंदी जिले की हिंडौली में जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार को धमकाया था। इसका वीडियो अब काफी चर्चा में आ गया है। हिंडौली में 2022 में SDM को दलित महिला समेत उसके परिवार से अभद्र व्यवहार करने पर राज्य सरकार ने APO भी किया था।
SDM के साढ़े 5 साल में 8 बार हुए तबादले
शेयर हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एसडीएम चौधरी ने दलित परिवार को बुलाकर धमकाया। इससे परेशान होकर दलित परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी भी दे दी थी। इस पर लोगों ने वहां भी SDM के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस पर सरकार ने SDM को APO कर दिया था। करीब साढ़े 5 साल की नौकरी में अमित चौधरी का 8 बार ट्रांसफर हो चुका है।
पहले भी विवादों से घिर चुके अमित चौधरी
अलवर निवासी बीटेक तक पढ़े RAS अमित चौधरी हाल ही में समरावता में सरकारी कर्मचारियों को कथित धमकाकर जबरन वोट डलवाने और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा उनके थप्पड़ मारने की घटना के बाद से विवादों में है। एसडीएम चौधरी पहले भी मालपुरा में भी कार्यवाहक आयुक्त के रुप में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकाने तोड़ कर विवादों से घिर चुके थे।
कब, कहां कितना कार्यकाल रहा
जानकारी के अनुसार SDM अमित चौधरी का सबसे कम कार्यकाल 5 दिन का 2019 में रहा। प्रशिक्षण के बाद अमित चौधरी की पहली पोस्टिंग धौलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर (प्रशिक्षण) के रूप में हुई। यहां उनका कार्यकाल बेहद कम 5 दिन का रहा। इसके बाद उन्हें 26 मार्च 2020 को नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर लगाया गया। यहां भी अमित चौधरी का ट्रांसफर करीब साढ़े 4 माह में ही झालावाड़ के असनावर एसडीओ के रूप में कर दिया गया। जहां यहां वे करीब साढ़े 13 माह रहे।
मनोहरथाना में तो जॉइन ही नहीं किया
इसके बाद उन्हें बूंदी जिले के हिंडोली SDM के रूप में लगा दिया गया। जहां दलित महिला से मारपीट और धमकाने के आरोप में सरकार ने एपीओ किया और यहां से भी करीब 6 माह में ही ट्रांसफर हो गया। बाद में चौधरी डूंगरपुर के चिकली उपखण्ड में करीब 14 माह रहे। यहां से अमित चौधरी का तबादला 22 फरवरी 2024 को झालावाड़ के मनोहरथाना उपखण्ड मुख्यालय पर हुआ, लेकिन उन्होंने वहां जॉइन ही नहीं किया। इसके बाद 27 फरवरी 2024 से मालपुरा उपखण्ड अधिकारी के रूप में तैनात हैं।