भाविप शाखा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु रोडवेज रियायती पास शिविर आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के बस यात्रा रियायती पास बनाने हेतु शिविर का आयोजन सार्वजनिक धर्मशाला में किया गया।
शिविर का उद्घाटन भाजपा शाहपुरा विधान सभा प्रभारी भैरूलाल पाराशर, नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, उपाध्यक्ष विकास आचार्य और परिषद संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल के सानिध्य में कराया गया । शिविर हेतु विधायक जब्बर सिंह सांखला से आग्रह उपरांत उनके प्रयासों से विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा परिषद सेवा कार्यों की जानकारी दी गई । भैरू लाल पाराशर व इंदर चंद चपलोत ने परिषद के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर सहयोग का आश्वासन दिया ।
115 वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नवीन पास हेतु आवेदन किए गए और 68 पुराने पास के नवीनीकरण हेतु मार्गदर्शित किया गया । इस अवसर पर विभाग से मुबारिक बागवान और परिषद् के प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा , किशोर राजपाल सहित मनोज तोषनीवाल, अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, दिनेश छतवानी,शिव दयाल डाड, ओम प्रकाश शर्मा, संपत व्यास ,चेतन भूरानी,राम किशन त्रिपाठी ,मातृशक्ति भगवती देवी मूंदड़ा, मीनाक्षी भाटिया, नाथू राम गांधी और रमेश सोनी, पेंशनर समाज से राजेंद्र जोशी, समाज सेवी इंदर चंद टेलर,बालू लाल काल्या ने उपस्थित रहकर सेवाएं दी।
परिषद द्वारा संस्कृति सप्ताह आयोजन अंतर्गत दूसरे दिन कल शनिवार 23नवंबर को स्वर्गीय राज बाला अग्रवाल की पुण्य स्मृति में नेत्र चिकित्सा और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन अग्रवाल(ऐरन) परिवार के सौजन्य से किया जाएगा।
भाविप शाखा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु रोडवेज रियायती पास शिविर आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment