माह के दो दिन निशुल्क दंत रोग चिकित्सा पर परामर्श देंगे
दंत रोग चिकित्सा शिविर में 11 रोगियों को सलाह दी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 22 नवंबर
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपनाघर वृद्ध आश्रम में माह के दो दिन पांच व 20 तारीख को निशुल्क दंत रोग चिकित्सा शिविर लगाकर रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर रोहित बेसेर द्वारा आज 11 दंत रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया दंत रोगियों के लिए हर माह की पांच व 20 तारीख को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दन्तरोग संबंधी रोगियों को निशुल्क सेवाएं दी जाएगी