*हाई वे बाईपास ठेकेदार द्वारा पक्के पानी भरे कुंऐ को भरने का आरोप*
*किसान ने कलेक्टर से की मुआवजा दिलाने की मांग*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर ढाणी भवसागर बाईपास के नजदीक किसान छगन पिता हरदेव धाकड़ के कृषि कार्य में काम आने वाला मीठे पानी के कुएं को ठेकेदार द्वारा जबरन बिना मुआवजा दिये भरने का आरोप लगाए गए जानकारी के अनुसार छगनलाल धाकड़ ने कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन देते हुए बताया कि कृषि कार्य में काम आने वाला मीठे पानी के कुए को बाईपास ठेकेदार द्वारा जबरन कुएं को भरने का प्रयास किया जा रहा है जिसका मुआवजा मुझे आज तक नहीं मिला। इस आशा को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और ठेकेदार को पाबंद करने के लिए कहा गया इस मौके पर आसपास क्षेत्र के काश्तकार मौजूद रहे।