कोगटा फाऊंडेशन जयपुर द्वारा ग्राम पंचायत फलामादा में जरुरतमंद सामग्री प्रदान की।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत फ़लामादा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में कोगटा फाऊंडेशन जयपुर द्वारा जरुरतमंद सामान प्रदान किया गया। सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत के आग्रह पर क्षेत्र के भामाशाह व समाजसेवा को ही अपने जीवन का आधार मानने वाले कोगटा फ़ाउण्डेशन जयपुर के सीईओ बालमुकुन्द कोगटा व आशीष सांड ज़िला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात ने ग्राम पंचायत फलामादा के नया कानपुरा में तीनों उप स्वास्थ्य केंद्र में बेड शीट व ज़रूरत मंदों के लिये कम्बल भेंट की साथ ही राजकीय विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को पेन कॉपी वितरण की। समाजसेवी कोगटा व सांड का समस्त ग्राम पंचायत की और से सरपंच चुण्डावत ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ व ग्राम के वार्ड पंच शंकर खाती, अशोक वैष्णव, दिनेश चौधरी, राजेंद्र सिंह, रामपाल जाट , गजमल कुम्हार इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे ।
कोगटा फाऊंडेशन जयपुर द्वारा ग्राम पंचायत फलामादा में जरुरतमंद सामग्री प्रदान की। ====
Leave a comment
Leave a comment