जगत जननी बाड़ी मां फिल्म का पोस्टर विमोचन कर स्कूली बच्चों को प्रेरित किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल आगूचा में जगत जननी बाड़ी मां फिल्म के निर्देशक कृष्ण कन्हैया पाराशर एवं बाड़ी माता ट्रस्ट की सेविका कृष्णा दीदी एवं नौरत मल ने फिल्म पोस्टर का विमोचन कर स्कूली बच्चों को देखने के लिए प्रेरित किया।
कृष्णा दीदी ने बाड़ी माता के चमत्कारों के बारे में बच्चों को बताया और सभी से कहा कि वह मां की फिल्म देखने आए कृष्ण कन्हैया लाल ने बच्चों को परिवार सहित फिल्म देखने के लिए आग्रह किया। विद्यालय संचालक सांवरलाल बेरवा ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विधालय स्टाफ़ व बच्चे मौजूद थे।
जगत जननी बाड़ी मां फिल्म का पोस्टर विमोचन कर स्कूली बच्चों को प्रेरित किया।
Leave a comment
Leave a comment